गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधान गिरजाकांत तिवारी से किया वर्चुअल संवाद
बांदा संवाददाता।जनपद के बबेरू ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत उमरी गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर जल योजना जल शक्ति जल संरक्षण के संबंध में ग्राम प्रधान से वर्चुअल संवाद किया। इस मौके पर जनपद व मंडल के अधिकारी एवं सांसद विधायक सहित जनपद के आला अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर गांव छावनी में तब्दील रहा हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल संवाद के समय पुलिस प्रशासन पूरी तरह से गांव में आने जाने वाले को रोक रखा था। किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा था।
पूरा मामला बबेरू ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत उमरी गांव का है। जहां पर 2 अक्टूबर गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राम प्रधान गिरजा कांत तिवारी से वर्चुअल संवाद किया। इस संवाद में विकास कार्यों का जल जीवन मिशन,हर घर जल के तहत स्वच्छ जल और जल संरक्षण के मानको के विषय में वर्चुअल संवाद पर चर्चा की गई। ग्राम पंचायत उमरी में जल संरक्षण और हर घर जल पहुंचाने का कार्य किया गया है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ पाइप पेय जल उपलब्धता जल संरक्षण और जल दोहन रोकने पर चर्चा किया हैं। वहीं महिलाओं से भी चर्चा किया कि पहले पानी के लिए गांव में क्या समस्या होती थी। और अब हर घर में पेयजल पहुंच रहा है। तो अब कैसा लग रहा है इस विषय में महिलाओं ने भी कहा कि पहले दूर से पानी लाना पड़ता था। और अब हमारे घर में ही नल लगाकर टूटी लगाई गई है, जिससे कभी भी बाहर पानी लेने नहीं जाना पड़ेगा, और घर में ही पानी मिलेगा। जिससे गांव की महिलाएं ग्राम प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। वही प्रधान गिरजा कांत तिवारी ने बताया कि आज प्रधानमंत्री जी से वर्चुअल संवाद में मुझसे लगभग 5 मिनट बात हुई है। मुझे बहुत अच्छा लगा और जिस प्रकार से हर घर जल योजना के तहत हमारे गांव में घर घर नल की टोटी लगाई गई है, और घर-घर पानी पहुंच रहा है। उसमें मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद करता हूं, और यह भी कहता हूं कि प्रधानमंत्री हमारे ही गांव को चुना और मुझसे वर्चुअल संवाद किया मुझे बहुत ही अच्छा लगा। वही वर्चुअल संवाद के समय उमरी गांव में बैरी गेटिंग लगा दी गई थी। जिसमें गांव के व बाहरी व्यक्तियों को आने के लिए आना जाना सख्त मना किया गया था जिसमें दोनों तरफ भारी पुलिस बल लगाया गया था। ताकि कार्यक्रम के समय कोई भी व्यक्ति गांव के अंदर ना जा सके, इस मौके पर बाँदा चित्रकुट सांसद आरके सिंह पटेल, विधायक चन्द्रपाल कुशवाहा, मंडल आयुक्त दिनेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी अनुराग पटेल, अपर जिलाधिकारी ,उप जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी, ग्राम पंचायत अधिकारी रवि मौर्या, वहीं सुरक्षा की डेट से बाँदा सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह, बबेरु पुलिस क्षेत्राधिकारी सियाराम एवं बबेरू कोतवाली प्रभारी नागेंद्र कुमार नागर, कमासिन थाना प्रभारी रामआसरे सरोज, मरका थाना प्रभारी सहित सर्किल के सभी थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही।