मानसिक तनाव के चलते युवक ने लगाई फांसी
फतेहपुर, 06 अक्टूबर। धाता थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर गाँव निवासी चन्द पाल पुत्र बरसाती उम्र करीब 32 वर्ष मंगल वार की रात घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया पत्नी सरिता के अलावा उसके पांच बच्चे हैं। मृतक चन्द पाल उर्फ झण्डुल मूल रूप से कौशाम्बी जिले के गभीरा गाँव का रहने बाला था इसका भाई बिजली अपने ननिहाल धाता थाना के गोबिंद पुर गाँव में नाना बासुदेव के यहाँ पत्नी सरिता के साथ रहता था पांच वर्ष पूर्व इसके भाई की मृत्यु हो जाने पर अपने भाभी को रख लिया था मजदूरी करके भरणपोषण परिवार का करता था पत्नी के नाम खेती भी है मंगलवार को पति पत्नी दरवाजे के बाहर सो रहे थे रात में उठकर घर अन्दर फांसी लगा लिया जब पत्नी सुबह देखा तो शोर गुल मचाया इसके पत्नी के दो लड़की दो लड़के 3 से 10 वर्ष के बीच के है एक लड़की की शादी पहले हो चुकी है पुलिस शव को पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया है आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हो सका