फर्राटा पंखे के करंट में चिपक कर दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत
परिजनों में मचा हड़कंप रो-रोकर हुए बेहाल
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बिंदकी फतेहपुर।घर के अंदर फर्राटा पंखे के करंट में चिपक कर दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई जिसके चलते हड़कंप मचा रहा परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची पुलिस ने दोनों भाइयों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सुमेरपुर गांव में रविवार को दिन में घर के अंदर फर्राटा पंखे के करंट के चपेट में किशन कुमार उम्र 55 वर्ष आ गए किशन कुमार ने शोर मचाया तो उनके छोटे भाई ओम प्रकाश उम्र 45 वर्ष करंट से दूर करने के लिए पहुंचे जिस पर ओमप्रकाश भी करंट की चपेट में आ गए दोनों को करंट के चपेट में आने पर अन्य परिजनों ने देखा तो दूर से ही किसी प्रकार करंट से दूर किया दोनों की हालत गंभीर हो गई आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया दोनों सगे भाइयों की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे वहीं घटना की जानकारी मिलने पर सुमेरपुर गांव तथा आसपास के कई गांव के ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे सूचना मिलने पर पुलिस भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दोनों सगे भाइयों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दो सगे भाइयों की मौत के बाद पूरे सुमेरपुर गांव में शोक का माहौल छाया रहा सभी लोग घटना पर दुख जता रहे थे।