"रफ्तार का क़हर'' अज्ञात वाहन ने ली एक महिला की जान,
संवाददाता बाँदा :- जनपद में आज फिर एक बार रफ्तार के कहर ने एक जान ले ली। रोड क्रॉस कर रहे महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके चलते मौके पर ही महिला की मौत हो गई।घटना के बाद से गुस्साए ग्रामीणों ने झांसी मिर्जापुर हाइवे पर जाम लगा दिया। जैसे ही मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस व प्रशासन को लगी तो मौके पर पहुच मामले का अज्ञान लेते हुए जाम खुलवाने का काम किया।
बीओ-आपको बता दें पूरा मामला बाँदा जनपद के गिरवां थाना क्षेत्र के महूआ गांव का है जहाँ आज सुबह तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी जिसके चलते उसकी मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह ये घर से निकल कर रोड क्रॉस कर रही थी तभी अचानक पीछे आ रही चार पहिया ने जोरदार टक्कर मार दी जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो तत्काल गुस्साए ग्रामीणों ने सड़कों पर उतर कर झांसी मिर्जापुर मार्ग पर जाम लगा दिया। घण्टों जाम के बाद जब घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस व प्रशासन को लगी तो मौके पर पहुच मामले की जांच की और काफी मसक्कत करने के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम खुलवाने का काम किया । वहीं जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी ने बताया कि आज सूचना मिली कि महुआ गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति मौत हो गया है जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया था। जैसे ही हम लोगों को जानकरी मिली तो मौके पर पहुच कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया गया और मृतक परिवार को आर्थिक मदद दिलाने का भी प्रयास किया जाएगा।