मारपीट में घायल बालक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
फतेहपुर हदगांव थाना क्षेत्र के सामापुर गांव निवासी 5 दिन पूर्व साइकिल सीख रहे सगे भाइयों को गांव के ही कुछ लोगों ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया था जिसमें देर शाम 8 वर्षीय बालक ने दम तोड़ दिया जानकारी के अनुसार समापुर गांव निवासी मनोहर का पुत्र अंशु अपने भाई के साथ 25 अक्टूबर को गांव में ही साइकिल सीख रहा था इसी बीच गांव के ही कुछ लोगों ने दोनों भाइयों को बुरी तरह पीट दिया जिससे दोनों घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां एक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने रेफर कर दिया था जिसकी देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।