रेवाड़ी कि रामलीला मे जीवंत मंचन ने मोहा मन
बिंदकी फतेहपुर।मलवा विकास खण्ड के रेवाड़ी बुजुर्ग गाव मे नवयुवक जागरण रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में प्रदेश के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया गया।जीवंत मंचन से कलाकारो ने दर्शको का मन मोह लिया।रामलीला का शुभारंभ कमेटी के अध्यक्ष प्रशांत पाण्डेय ने भगवान राम दरबार की आरती कर रामलीला का शुभारंभ किया। रामलीला में रामजी गोपाल जी जागरण पार्टी द्वारा अद्भुत झांकियां दिखाई गई झांकियो में राधा कृष्ण सुदामा चरित्र शिव तांडव सहित तमाम झांकियां प्रस्तुत की गई रामलीला में प्रथम दिन कलाकारों ने विश्वामित्र संवाद, ताड़का वध का मंचन किया रामलीला देखने के लिए लक्ष्मणपुर इबराहिमपुर रामपुर सैरपुर देवमई कैथनखेडा रेवाड़ी खुर्द सहित दो दर्जन गावो के लोग मौजूद रहे।
इस मौके मौके पर अजीत सैनी भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी, नीलू अग्निहोत्री, रवी मिश्रा (प्रधान रेवाड़ी बुजुर्ग), अशोक निषाद (प्रधान महमूदपुर), छोटे यादव (प्रधान रेवाड़ी खुर्द), महेश सोनकर, पम्मू मिश्रा, ओम वर्मा, नवल वर्मा, पीयूष दिक्षित, रजय सिंह, चंचल, जीतू, चन्दन, अवधेश, रितिक, सहित सभी कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।