भोजन जन सेवा समिति के तत्वाधान में सपना सिंह ने अपना जन्मदिन गरीब बच्चे, वृद्ध व रक्तदान कर मनाया

 भोजन जन सेवा समिति के तत्वाधान में  सपना सिंह ने अपना जन्मदिन गरीब बच्चे, वृद्ध व रक्तदान कर मनाया



फतेहपुर।भोजन जन सेवा समिति के द्वारा एक पहल शुरू की गई जन्मदिन शादी की सालगिरह एवं अन्य उत्सव को गरीब जरूरतमंद लोगों के साथ साझा करने की अपनी खुशियों में उनको भी शामिल करें जिस क्रम में समिति से कई वर्षों से जुड़ी सपना सिंह समीक्षा अधिकारी सचिवालय लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार जो मूल निवासी कानपुर की हैं आज अपने गृह जनपद से चलकर फतेहपुर आई और सर्वप्रथम आचार्य रामनारायण की संस्कारशाला काशीराम कॉलोनी गडरियनपुरवा के जरूरतमंद परिवार के डेढ़ सौ बच्चों के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाया तत्पश्चात सभी बच्चों को चाउमीन बिस्किट समोसा चॉकलेट इत्यादि का वितरण किया शहर से 6 किलोमीटर दूर वृद्ध जन आवास पहुंचकर लगभग 50 वृद्ध महिला पुरुष को फल समोसा चाऊमीन बिस्किट वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया सपना सिंह का मानना है कि हम सभी लोग जो सक्षम है ऐसे अवसरों को गरीबों के साथ साझा करना चाहिए त्यौहार में अपनी इक्षानुसार ऐसे लोगों को त्यौहार सामग्री देने से उन्हें भी खुशियां मिलती हैं और हमारे हृदय को भी सुकून मिलता है जिस कड़ी में समिति के संस्थापक कुमार शेखर के नेतृत्व में कई वर्षों से कार्य किया जा रहा है टीम के द्वारा सभी कार्य प्रशंसनीय एवं सराहनीय है आप सभी लोग भी इन के माध्यम से या आप स्वयं अपने आसपास गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद करें ऐसे लोगों की मदद करना ईश्वर की भक्ति के समान है

इस अवसर पर कुमार शेखर आचार्य रामनारायण अंकित वर्मा सर्व फ़ॉर ह्यूमैनिटी के गुरमीत सिंह गुरप्रीत कौर व वृद्धजन आवास के अशोक यादव संदीप आदि रहे

टिप्पणियाँ