फतेहपुर, 04 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के दिशा निर्देशन के तहत चलाये गये धर पकड़ अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लल्लू मिया कोठी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल समेत तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं पुलिस ने आरोपियों के पास चमंचा, कारतूस व चाकू भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक मुकेश कुमार सिंह अपने हमराह सिपाहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी उनके खास मुखबिर ने सूचना दिया कि चोरी की एक मोटरसाइकिल से तीन लोग वर्मा चैराहे की ओर जा रहे है। मुखबिर की सूचना पाते ही उप निरीक्षक हरकत में आ गये और एक पल गवाये बिना अपने हमराह सिपाहियों के साथ वर्मा चैराहे के पास चल दिये तभी लल्लू मिया कोठी के समीप गली के पास एक मोटरसाइकिल के पास तीन लोगों को आपस बात करते देखा गया, पुलिस ने तीनों को एक बार में ही दबोच लिया। पकड़े गये आरोपियों में इलियास पुत्र इंजिजाम हनिवासी अमरजई, लुक्का पुत्र हयातउल्ला निवासी खेलदार इमिलिया बाग व मिथिलेश उर्फ घसीटे पुत्र स्व0 दयाराम करूणाकर निवाी चकपैगम्बरपुर थाना ललौली, हाल पता चितौरा थाना मलवा जिनके कब्जे से पुलिस ने एक 315 बोर तमंचा, कारतूस व दो चाकू बरामद किया। कड़ी पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबुलते हुये बताया कि चोरी की चार मोटरसाइकिले इलियास के घर के पीछे शौचालय के पीछे मोहल्ला अमरजई में छिपाकर रखी है। पुलिस ने मौके पर जाकर चोरी की चार मोटरसाइकिले बरामद किया। वहीं पुलिस ने गिरफ्त में आये तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया।
चोरी की पाॅच मोटरसाइकिलों समेत तीन शातिर चोर गिरफ्तार