आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

 आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन



फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्रधिकरण, सचिव(पूर्ण कालिक) श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने बताया कि आज दिनांक 12 अक्टूबर को जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के तत्वाधान में अशोक कुमार सिंह तृतीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर के दिशा निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रम तहत आज तहसील खागा एवं कमला बालिका इंटर कॉलेज खागा  में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन श्रीमती अनुराधा शुक्ला सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर द्वारा किया गया।

उपरोक्त जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील खागा के सभागार कक्ष में श्रीमती अनुराधा शुक्ला सचिव( पूर्ण कालिक)  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर श्रीमती किरण मिश्रा न्यायिक मजिस्ट्रेट खागा शशि भूषण सिंह तहसीलदार खागा, कनूंनगो वेद प्रकाश,ओम प्रकाश, नरपत सिंह ,चंद्र प्रकाश ,तिलक दत्त व लेखपाल संघ के अध्यक्ष आदित्य कुमार पाल,विपिन यादव ,कमल सिंह लेखपाल व प्राराविधिक स्वयंसेवकों ने वारिद मिश्रा ,श्रीमती रीता देवी, कुलदीप कुमार ,सर्वेश कुमार ,आदि उपस्थित रहे।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने  सभी लेखपाल व कानूनगो को निर्देशित किया सभी टीमों में लेखपाल घर-घर जाकर विधिक जागरूकता के बारे में सभी गांव के लोगों को बताएंगे व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओ से अवगत कराएंगे ताकि कोई भी सरकार की योजना से पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित ना रहे जाये प्रत्येक गांव में टीमें भ्रमण करेंगी तहसील खागा ग्राम स्तर पर 66 टीमें बनाई गई हैं, जिसमें प्रत्येक टीम में लेखपाल, प्रत्येक गांव के ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी गांव की जनता को उनके अधिकारों व शासन से मिलने वाली  वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, व बच्चों को उनके शिक्षा के अधिकारों से संबंधित जागरूक करेंगे साथ ही यदि कोई भी किसी गांव का व्यक्ति गरीब है और उनका मुकदमा चल रहा उनके पास अधिवक्ता नहीं है तो उनका प्रार्थना के द्वारा सरकारी वकील मुहैया कराई कराया जाएगा।

इसी क्रम में कमला बालिका इंटर कॉलेज खागा में विधिक जागरूकता एवं संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें  कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती अनामिका श्रीवास्तव,व अध्यपिका श्रीमती मधु देवी, संगु देवी,श्रीवास्तव स्नेहा श्रीवास्तव, श्रीमती अनीता यादव, श्रीमती श्रद्धा अग्निहोत्री व कालेज के बालिकाये आदि की उपस्थिति में छात्राओं व अध्यापिकाओ को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदत विभिन्न विधिक सहायताओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

उपरोक्त शिविर में श्रीमती अनुराधा शुक्ला सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महिला सशक्तिकरण व महिलाओं के अधिकारों के हितार्थ कल्याणकारी कार्य को समर्पित करने हेतु शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं एवं योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में उपस्थित छात्राओं व अध्यापिकाओ को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल होने हेतु प्रेरित किया गया विशेष रूप से बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, चाइल्ड ट्राफिकिंग, कन्या भ्रण हत्या, महिलाओं के अधिकार व  उनके स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न कानूनी ,सामाजिक प्रभावो व लाभों के बारे जानकारियां प्रदान की गई ।कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं एवं जनसमूह को पंपलेट आदि वितरित किए गए।

टिप्पणियाँ