पानी में डालने पर नहीं डूबता पत्थर वायरल वीडियो में ग्रामीणों का दावा

 पानी में डालने पर नहीं डूबता पत्थर वायरल वीडियो में ग्रामीणों का दावा



संवाददाता बाँदा। जनपद में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक पत्थर है जो पानी मे डूबता ही नही है जिसको लेकर ग्रामीणों में कौताहूल का विषय बना हुआ है ग्रामीणों ने कई बार उस पत्थर को पानी पर फेंका गया पर पत्थर डूब ही नही रहा है नदी में बहकर आया पत्थर पुरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है गांव के कई लोग तो पत्थर को अनादि काल से जोड़कर देख रहे है जैसे रामायण में समुद्र पर पूल बनाने में नल और नील द्वारा फेके गये पत्थर पानी मे नही डूबते थे उसी तरह ये वाला पत्थर नही डूब रहा है। 

बता दे कि पूरा मामला बबेरू तहसील के लखनपुर गांव का है जहाँ नदी नहाने गये कुछ ग्रामीणों को नहाने के दौरान नदी में बहता हुआ एक पत्थर तैरता दिखाई दिया उत्सुकता वश ग्रामीणों ने पत्थर को पानी से निकाला कर कई बार पानी मे फेका पर पत्थर पानी मे नही डूबा इसी को लेकर पुरे गांव में ये पत्थर चर्चा का विषय बना हुआ है कई ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोसल साईट्स डाल दिया जिससे वीडियो हर जगह वायरल हो गया कई ग्रामीण तो इस पत्थर को लेकर अलग अलग बाते बता रहे है कुछ लोग तो इसे अनादिकाल से जोड़कर देख रहे है जैसे रामायण काल मे भगवान राम के द्वारा समुद्र में बनाये गए पूल में जिन पत्थरो का उपयोग नल और नील ने किया था जिसमे उनके द्वारा फेके गये पत्थर पानी मे नही डूबते थे उसी प्रकार ये वाला पत्थर भी पानी मे नही डूबता है हालांकि पत्थर को ग्रामीण अभी गांव पर ही रखे हुये है वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने मौके पर अधिकारियों को भेजा है मौके पर पहुचे अधिकारियों ने पत्थर को गांव में ही रखवा दिया है ताकि पत्थर की जांच हो सके।

टिप्पणियाँ