बीमारी के चलते वृद्ध की हुयी मौत
फतेहपुर, 11 अक्टूबर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम बेसड़ी में बीमारी के कारण मौत हो गयी वही परिवार के कुछ लोगों ने हत्या का शक जाहिर करते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजवाया। जानकारी के अनुसार बेसड़ी गांव निवासी स्व0 जयनारायन का 94 वर्षीय पुत्र जगत नारायण दुबे जो काफी दिनों से बीमार चल रहा था। बीती शाम उसकी मौत हो गयी। वहीं सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों ने बताया कि परिवार के ही सुरेश, रमेश व राम प्रकाश ने हत्या का शक जाहिर करते हुये पुलिस को सूचना दे दिया जिस पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। वही परिवार का कहना है कि काफी दिनों बीमार चल रहे थे जिसके कारण उनकी मौत हो गयी।