टैक्टर की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत
फतेहपुर, 10 अक्टूबर। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुर मोड़ के समीप रविवार की दोपह टैक्टर की चपेट में आ जाने से बाइक सवार 27 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं देवर व मासूम पुत्र चुटहिल हो गये। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र पैनाखुर्द गांव निवासी जगजीत पाल की पत्नी नीतू आज दोपहर अपने देवर प्रदीप कुमार व दो पुत्र रिसीराज 5 वर्ष व 3 वर्षीय पुत्र के साथ बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के अलियाबाग जा रही थी। बाइक जैसे ही मलवा थाने के कंवरपुर मोड के समीप पहुंची उसी समय पीछे से आ रहे ।टैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे नीतू की मौके पर मौत हो गयी। वही देवर व रिश्रीराज मामुली तौर पर चुटहिल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।