सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सम्भागीय खाघ नियंन्त्रक को दिया ज्ञापन
कानपुर।मंगलवार को सेवानिवृत् कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सम्भागीय खाघ कार्यालय में सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर के संयोजक बी एल गुलाबिया के नेतृत्व में एकप्रतिनिधि मण्डल सम्भागीय खाघ नियंन्ञक प्रकाश मिश्रा से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा कर उनको बताया कि आपके कार्यालय में 31अक्टूबर 2019को सेवानिवृत्त हुए विनय कुमार ञिपाठी को कार्यालय की उदासीनता के कारण उनकोसामूहिक बीमा का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है, कोषागार कार्यालय में ञुटि पूर्ण बिल जमा करने के पश्चात् अभी तक ठीक न होने की वजह भुगतान नहीं हो पा रहा है, सम्भागीय खाघ नियंन्ञक ने तत्काल फोन से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश जारी कर कल तक भुगतान करने को कहा, प्रतिनिधि मण्डल में, बी एल गुलाबिया, विनय कुमार ञिपाठी,, हेमन्त दुबे, प्रेम शंकर तिवारी आदि थे।