प्रभु राम की पूजा अर्चना के बाद निकाली गई श्री राम दल की शोभा यात्रा

 प्रभु राम की पूजा अर्चना के बाद निकाली गई श्री राम दल की शोभा यात्रा


----- गाजे बाजे के साथ निकाली गई प्रभु राम दल की यात्रा में जगह-जगह हुई फूलों की वर्षा

------ यात्रा के दौरान भारी पुलिस बल रहा मौजूद

............ कल होगा राम रावण के बीच युद्ध

गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पूजा अर्चना करने के बाद भगवान श्री राम की शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो में निकली यात्रा के दौरान जगह-जगह भगवान राम के दल पर फूलों की वर्षा की गई यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो में घूमते हुए रामलीला मैदान पहुंची

      गुरुवार की शाम को नगर के रामलीला मैदान के समीप मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम उनके भाई लक्ष्मण तथा भरत शत्रुघ्न की आरती उतारी गई पूजा अर्चना की गई इसके बाद भगवान श्री राम की शोभायात्रा नगर के तहसील रोड गांधी चौराहा मां ज्वाला देवी मंदिर पहुंची वहां पर पूजा अर्चना की गई इसके बाद शोभायात्रा वापस गांधी चौराहा बजाजा गली पाठक बाजार मेन बाजार खजुहा चौराहा होते हुए न जाही बाजार होकर रामलीला मैदान में समाप्त हुई। इस मौके पर शोभायात्रा में श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुनील गुप्ता बाबा संरक्षक मंडल के अरविंद कुमार गुप्ता अनिल गुप्ता चार्ली अशोक गुप्ता कोल डिपो नरेंद्र गुप्ता राइस मिल गोपाल जी गुप्ता रामकुमार साहू मेला कमेटी के संयोजक नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर उपाध्यक्ष संदीप बिश्नोई गोविंद बाबू दीनानाथ गुप्ता महामंत्री दिनेश मिश्रा कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुप्ता मंत्री दिनेश कुमार तथा वीरेंद्र दुबे के अलावा रामजी गुप्ता पंकज यादव सहित तमाम पदाधिकारी साथ में चल रहे थे देर शाम को शंकर लीला के साथ पूतना वध तथा नंद उत्सव मनाया गया वहीं पर रामलीला मैदान को भव्यता से सजाया गया था अहंकारी रावण का पुतला खड़ा हुआ था बताते चलें कि शुक्रवार को विशाल मेला लगेगा और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम तथा अहंकारी रावण के दल के बीच घंटों युद्ध चलेगा जिसमें प्रभु राम के हाथों अंकारी रावण का वध होगा और रावण का पुतला धू ढू कर जलेगा।

टिप्पणियाँ