दर्जनों ग्रामीण महिलाओं ने आवास वा शौचालय न मिलने से परेशान होकर जिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र

 दर्जनों ग्रामीण महिलाओं ने आवास वा शौचालय न मिलने से परेशान होकर जिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र




संवाददाता बाँदा :- केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे गरीब परिवारों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी का कहना है हर गरीब मिलेगा पक्का आवास हर घर में शौचालय लेकिन क्या वाकई निचले स्तर पर यह योजनाएं पहुंच पाती हैं नीचे स्तर पर लगातार ग्राम प्रधान व शक्तियों पर आरोप लगते रहे हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है


आपको बता दें पूरा मामला आज जिला अधिकारी कार्यालय बांदा में बांदा जिले के विकास खंड महुआ की ग्राम पंचायत खानपुर की लगभग पचास महिलाओ ने अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए बताया की ग्राम प्रधान को रुपया ना देने से सभी को अपात्र कर आवास नही मिल पा रहा है

आज सभी ने बांदा कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर जमकर नारे बाजी करते हुए जिला अधिकारी बांदा से आवास और शौचालय की मांग की गई हैं।

इस मौके पर शोभा चुन्नी सरोज देवी माया देवी रेखा देवी निर्मला आशा राम देवी  आदि शामिल रहे

टिप्पणियाँ