डेंगू पीड़ित मरीज के लिए सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य ने किया रक्तदान
फतेहपुर।डेंगू रोग से पीड़ित एक मरीज को सर्व फार ह्यूमैनिटी के सक्रिय सदस्य ने रक्तदान पिया जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के सिधाव गांव निवासी रमेश का पुत्र अनुज जो डेंगू रोग से पीड़ित था उसका इलाज शहर के आभा नर्सिंग होम में चल रहा है जिस कारण मरीज अनुज का ब्लड व प्लेटलेटस कम है डॉक्टर ने मरीज अनुज को तत्काल एक यूनिट ए बी पॉजिटिव ब्लड की जरूरत बताई मरीज अनुज के भाई काफी परेशान थे उनके पास रक्तदान करने वाले कई लोग थे लेकिन एबी पॉजिटिव का कोई नही था मरीज के अटेंडर उसके बाबा रमेश और उनके भाई अमित काफी परेशान थे तभी मरीज अनुज के लिये आभा ब्लड बैंक से राकेश यादव ने कॉल सर्व फॉर ह्यूमैनिटी टीम के पास आई और बताया की मरीज के अटेंडर परेशान है उनके पास रक्तदान करने के लिए है लेकिन एबी पॉजिटिव का कोई नही है और उनको तत्काल एबी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता है जैसे केस सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया ग्रुप के एक्टिव मेंबर प्रदीप श्रीवास्तव जो की आवास विकास में रहते है तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गए और सुबह 11 बजे आभा ब्लड बैंक पहुच कर अपना एबी पॉजिटिव रक्त रक्तदान किया जिससे मरीज के अटेंडर अमित को को ब्लड दिया गया । टीम की सेवा भाव देखते हुए मरीज के अटेंडर उनके बड़े भाई अमित ने भी रक्तदान किया और अपना डोनर कार्ड टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी को दिया जिससे टीम आगे भी जरूरतमन्द की मदद कर सके । टीम से गुरमीत सिंह,मरीज के अटेंडर रमेश प्रसाद ,अमित व ब्लड बैंक से संगीता , राकेश यादव उपस्थित रहे ।