तुम्हीं हो दुर्गा, तुम्हीं भवानी,

 " जय माँ भवानी"




तुम्हीं हो दुर्गा,  तुम्हीं भवानी, 


 तुम्हीं हो शक्ति माँ कल्याणी l


तुम्हीं दुखों को हो दूर करती, 

सब विपदाओं को भी हरती l


तुम्हीं ने जन-जन भाग्य बनाया, 

तुमसे  ही   है   मन    हर्षाया   l


तुम्हीं हो दुर्गा, तुम्हीं भवानी, 

तुम्हीं हो शक्ति माँ कल्याणी l


न चल सकें हैं तुम्हारे बिन हम, 

बिना तुम्हारे न  जी सके  हम l


तुम्हीं ने  जीवन मेरा   बनाया, 

माथे में बिंदिया, मांग सजाया l


तुम्हीं हो दुर्गा, तुम्हीं भवानी, 

तुम्हीं हो शक्ति माँ कल्याणी l


तुम ही ज्वाला ज्योति हो करती, 

जग को तुम  खुशियों से भरती l


 तुमने  दीपक  ज्ञान जलाया, 

अंधकार  को  दूर  भगाया  l


तुम्हीं हो दुर्गा, तुम्हीं भवानी, 

तुम हो शक्ति माँ कल्याणी l




रश्मि पाण्डेय

बिंदकी, फतेहपुर

टिप्पणियाँ