मार्ग दुर्घटनाओं में चार घायल
फतेहपुर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान 4 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के मोगलीभाग निवासी भोला का 17 वर्षीय पुत्र कल्याण साइकिल से रिश्तेदारी में जा रहा था बताते हैं कि जब वो थरियांव थाना क्षेत्र के अमापुर ओवरब्रिज के समीप पहुंचा तभी तेज रफ्तार बाइक लेकर आ रहे सूरज पुत्र बसंत लाल अट्ठारह निवासी सातो जोगा थाना असोथर ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए इसी प्रकार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के साहूपुर गांव निवासी बिंदा प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार मोटरसाइकिल से शहर आ रहा था जब वाली लखनऊ रोड पर पहुंचा तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गया जबकि मलवा थाना क्षेत्र के सौरा निवासी राम सिंह का 45 वर्षीय पुत्र संजय पटेल मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।