उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ परिषदीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं की प्रमुख समस्याओं को लेकर जिला मंत्री मान सिंह यादव ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ परिषदीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिक्षिकाओं की प्रमुख समस्याओं को लेकर जिला मंत्री मान सिंह यादव ने दिया  जिलाधिकारी को ज्ञापन


फतेहपुर।परिषदीय विद्यालयों में कार्य कर रहे शिक्षक और शिक्षकों की प्रमुख समस्याएं। पुरानी पेंशन बहाल किया जाये। 1 दिसंबर 2008 के बाद प्रोन्नत प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय सहायक अध्यापक पूर्व प्राथमिक विद्यालय को 17140 न्यूनतम वेतनमान व प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 18150 न्यूनतम वेतनमान का शासनादेश निर्गत किया जाए। प्रदेश के शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जाए ।मृतक आश्रित के पाल्यों को योग्यता अनुसार नियुक्ति प्रदान की जाए वह मृतक आश्रित नियुक्ति चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को योग्यता अनुसार अतिरिक्त पद पर समायोजित किया जाए। प्रदेश के शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को शिक्षक के पद पर समायोजित किया जाए ।                           प्रदेश के शिक्षकों का आकांक्षी जनपदों में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण जनपद के अंदर स्थानांतरण एवं शिक्षकों को पदोन्नति प्रक्रिया को अति शीघ्र प्रारंभ किया जाए ।।       


 प्रदेश के विभिन्न जनपदों के शिक्षकों का चयन वेतनमान के उपरांत वेतन विसंगति है जिसमें वरिष्ठ शिक्षक कनिष्क शिक्षकों से कम वेतनमान पा रहे हैं जिससे आर्थिक नुकसान हो रहा है चयन वेतनमान विसंगति का शासनादेश अति शीघ्र जारी किया जाए। इस मौके पर नवनीत कुमार मिश्र अध्यक्ष देवमई, नितेश त्रिपाठी, इंद्रसेन यादव ,गणेश शंकर पांडे ,राम दत्त शुक्ला ,संतोष पटेल खजुआ, राजीव उमराव ब्लॉक मंत्री हथगांव, गौरव सैनी उपमंत्री ब्लॉक  हथगांव ,राजीव कुमार, हेमंत यादव ,विनय कुमार, मोहम्मद अशरफ ,चंद्र कुमार सैनी ,सत्येंद्र सिंह, अवनीश वीरेंद्र ,इंद्रजीत परिहार, विवेक पांडे ,भीमसेन, प्रभात उमराव, रमाकांत ,रोहित आदि लोग रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ