आलू बीज पाने के लिए दशहरा अवकाश में भी आवेदन कर सकते हैं किसान
फतेहपुर।जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जिले के कृषकों को आलू बीज वितरण किये जाने हेतु आवंटन प्राप्त हुआ है। आलू बीज प्राप्त करने हेतु कृषकों द्वारा आवेदन उपलब्ध कराए गए है।जिन कृषकों ने अभी तक आवेदन न किया हो वह अपना आवेदन दशहरा अवकाश में भी राजकीय अलंकृत उद्यान कम्पनी बाग एवं लाटरी ड़ालने से पूर्व तक कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते है। कृषकों को दि 16 अक्टूबर 2021 को विकास भवन सभागार फतेहपुर में लाटरी प्रक्रिया के अनुसार आलू बीज वितरण किया जायेगा। आलू बीज प्राप्त करने हेतु आवेदक कृषक स्वयं निर्धारित तिथि एव स्थान पर उपस्थित होकर लाटरी भाग लेकर आलू का बीज प्राप्त कर सकते है।विस्तृत जानकारी कार्यालय विकास भवन के कमरा सं0 138,139 में उपस्थित होकर, योजना प्रभारी जैनेन्द्र कुमार के मोबाइल संख्या -9807497636, क्षेत्रीय प्रभारियो विकास खण्ड तेलियानी, मलवा एवं बहुआ के मो संख्या - 9450261275, विकास खण्ड हसवा एवं असोथर के मोबाइल संख्या-7652088495, विकास खण्ड अमौली के मोबाइल सं0- 9140136988, विकास खण्ड खजुहा एवं देवमई के मोबाइल संख्या-9956610754, विकास खण्ड ऐराया, धाता एवं विजयीपुर के मोबाइल संख्या-8756291705 पर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।