रोडवेज बस स्टैंड परिसर में श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट की बैठक हुई आहूत

 रोडवेज बस स्टैंड परिसर में श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट की बैठक हुई आहूत



फतेहपुर।आज अपराहन 2 बजे रोडवेज बसस्टैंड परिसर में श्री हनुमान मन्दिर ट्रस्ट की बैठक आहूत की गई,बैठक में श्री हनुमान मन्दिर जीणोद्धार पर चर्चा करते निर्णय लिया गया,माह अक्टूबर में  मन्दिर की समस्त प्रतिमाओं का विधिविधान से पूजन करते  शोभायात्रा व प्राण प्रतिष्ठा सहित विशाल भंडारा किया जाएगा, श्री हनुमान मन्दिर ट्रस्ट का बैंक खाता आवंटित होगा,मुख्य ट्रस्टी किशन मेहरोत्रा ने बताया श्री हनुमान मन्दिर बसस्टैंड फतेहपुर में श्री  राम दरबार, श्री हनुमान,श्री शंकर भगवान, श्री नन्दी बाबा श्री गणेश जी श्री दुर्गा माता जी श्री राधा कृष्ण जी की प्रतिमाएं प्रतिष्ठित की जायेगी व नित्य पूजन हेतु पुजारी जी की नियुक्ति रहेगी बहुताय दानदाताओं द्वारा श्री हनुमान मन्दिर बसस्टैंड फतेहपुर का जीणोद्धार कराया गया है श्री हनुमान मन्दिर ट्रस्ट समस्त दानदाताओं का आभार व्यक्त करता है बैठक में  डाक्टर विनय अरोड़ा रवि गुप्ता डाक्टर माधुरी साहू राजेन्द्र साहू रजनीश अग्निहोत्री मनोज साहू राजेश कुमार गुप्ता इंजीनियर आयुष सिंह चन्देल चन्द्रभान सिंह त्यागी आकाश मोदनवाल आदित्य श्रीवास्तव मनोज कुमार गुप्ता दीपू नीतीश श्रीवास्तव सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र