टीम तिरंगा सेव तिरंगा टीम ने जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को भेंट किया तिरंगा झंडा
फतेहपुर।टीम तिरंगा सेव तिरंगा (भारत) टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को 2 अक्टूबर स्वतंत्र भारत के श्रधेय द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में टीम ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भारतीय गौरव एवं हम सभी भारतीयों की आन बान शान राष्ट्रीय ध्वज सप्रेम भेंट किया और टीम ने उद्देश्यों के समर्थन हेतु यातायात वाहनो पर भी ध्यान केंद्रित कराया। टीम संस्थापक श्रेष्ठ रस्तोगी ने बताया कि टीम पूर्व प्रधानमंत्री परमश्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री एवं परमश्रद्धेय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस के अवसर पर टीम राष्ट्रीय ध्वज अपमानित होने से रोकने हेतु "फेकें नहीं हमें दें" अभियान का शुभारंभ कर रही हैं जिसमे किसी मे पास भी अस्वस्थ असुरक्षित राष्ट्रीय ध्वज एवं ध्वज प्रतीक कोई वस्तु हो तो उसे कहीं फेंकें नहीं भारतीय संविधान के अनुसार सुरक्षित रखे अथवा टीम को सौप दें। इस अवसर पर टीम संस्थापक श्रेष्ठ रस्तोगी , हुसैनगंज छेत्र अध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता , शशांक चौहान ,शुभम कुमार, अमित कुमार , अमृतलाल मौर्या ,प्रयान्शु सोनी अमित सोनी आदि उपस्थित रहे।