स्काउट एण्ड गाइड सभागार में कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना विषयक परिचयात्मक कार्यक्रम संपन्न
फतेहपुर।जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहपुर के0एस0 मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में जनपद का चयन किया गया है । उक्त निर्देशो के अनुक्रम में जिलाधिकारी के मार्ग दर्शन में दिनाँक 11 अक्टूबर को स्काउट एण्ड गाइड सभागार में कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना विषयक परिचयात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जनपद फतेहपुर के इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत 82 प्रतियोगी अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया कार्यक्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नवनीत शेरा एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार द्वारा विस्तार से यूपीएससी लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं तथा जेईई एवं नीट की तैयारी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई तथा प्रतियोगी अभ्यर्थियों को तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी प्रदान की गई । इस अवसर पर महेंद्र प्रताप सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक, के0एस0 मिश्र जिला समाज कल्याण अधिकारी ने छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी।