नीम का पेड़ गिरने से घंटों परेशान रहे राहगीर, नहीं पहुंची वन विभाग की टीम

 नीम का पेड़ गिरने से घंटों परेशान  रहे राहगीर, नहीं पहुंची वन विभाग की टीम



संवाददाता बाँदा।जसपुरा अचानक नीम का पेड़ गिरने से घंटों जाम लगा रहा जिसके चलते राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा वही गांव के लोगों ने मिलकर किसी तरह नीम के पेड़ की डालों को काटकर थोड़ा बहुत रास्ता निकाला है जिससे लोग बाइक से निकल सकते हैं। आपको बता दें कि पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गडरिया मार्ग का है। गडरिया से जसपुरा आने वाले मार्ग में गोसाई स्थान के पास अचानक रात के समय एक नीम का पेड़ गिर गया जिससे काफी राहगीरों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा राहगीर सतीश तिवारी ने जिसकी सूचना वन विभाग की टीम को भी दी फिर भी वन विभाग की टीम दोपहर को मौके पर पहुंची जिससे गांव के लोग व राहगीरों ने किसी तरह नीम की डाल को काटकर रास्ता निकाला है। वन विभाग का अधिकारी कई बार सूचना देने के बाद आज दोपहर को मौके पर पहुंची हैं जिससे वन विभाग की टीम की लापरवाही देखने को मिली है अगर पहले ही पहुंच जाती तो यह जाम न लगता जबकि सूचना रात को दी गई थी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र