भोजन जन सेवा समिति के द्वारा वृद्ध जन आवास के वृद्ध जनों को दीपोत्सव के पूर्व त्यौहार सामग्री का वितरण किया गया

 भोजन जन सेवा समिति के द्वारा वृद्ध जन आवास के वृद्ध जनों को दीपोत्सव के पूर्व त्यौहार सामग्री का वितरण किया गया



फतेहपुर। भोजन जन सेवा समिति द्वारा त्यौहार सामग्री वितरण की कड़ी में भिटौरा रोड जमालपुर मवइया वृद्ध जन आवास के लगभग 50 वृद्ध जनों को त्योहार सामग्री में लईया मिठाई मोमबत्ती का वितरण कर दीपावली पर्व की बधाई दी, वितरण के दौरान पहुंची अंकिता सिंह अंजू सिंह ने कहा कि अगर हम सक्षम हैं तो ऐसे वृद्धजनों एवं निराश्रित गरीब जरूरतमंद लोगों की हरसंभव जो हो सके मदद करनी चाहिए यदि किसी प्रकार का त्यौहार है तो अपने आसपास या जहां कहीं भी ऐसे लोग हैं तो उन्हें त्योहार संबंधित सामग्री देकर उनके होंठो पर मुस्कान देने का प्रयास करना चाहिए समिति के माध्यम से आज हमें भी अवसर मिला है कि दीपोत्सव के पूर्व एकल वृद्ध जनों को त्योहार सामग्री का वितरण कर आत्मा को संतुष्टि मिली है त्यौहार के पूर्व मिले त्यौहार सामग्री से सभी वृद्धजनों के चेहरे खुशियो से खिल उठे किए हुए कार्यों की सभी वृद्धजनों ने प्रशंसा कर वितरण करने गए सभी कार्यकर्ताओं की बुजुर्गो ने पीठ थपथपाई आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर भोजन जन सेवा समिति के संस्थापक कुमार शेखर नरेश गुप्ता शैलेश साहू अंकिता सिंह अंजू सिंह मनीष केसरवानी दिलीप यादव श्रेष्ठ गुप्ता रितेश श्रीवास्तव आदि।

टिप्पणियाँ