समाज सेविका सवाना मंसूरी व लगभग आधा सैकड़ा महिलाओं ने सपा की सदस्यता की ग्रहण

 समाज सेविका सवाना मंसूरी व लगभग आधा सैकड़ा महिलाओं ने सपा की सदस्यता की ग्रहण 



संवाददाता बाँदा :- समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में  राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  से प्रभावित होकर और उनको कार्यों को देखते हुए उनके मुख्यमंत्री काल में उत्तर प्रदेश के विकास को देखते हुए गरीब मजदूर नौजवान के हितों की बात को देखते हुए समाजवादी महिला सभा में  जिला अध्यक्ष उर्मिला वर्मा के समक्ष मंसूरी समाज समाज सेविका सवाना मंसूरी जी अपने पूरी टीम के साथ लगभग आधा सैकड़ा महिलाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने महासचिव के पद पर श्रवण कुमार यादव को नियुक्त किया गया उनका भी जोरदार स्वागत फूल मालाओं के साथ किया गया इस मौके में उपस्थित जिलाध्यक्ष विजय करण यादव अशोक श्रीवास जिला महासचिव मोहम्मद हनीफ और प्रवक्ता नंदकिशोर यादव शिवकरण पाल प्रियांशु गुप्ता सतनारायण सोनकर मुलायम यादव राज बहादुर कुशवाहा अवध पटेल सोनेलाल पटेल अवध नरेश यादव मनीष यादव राकेश वर्मा दारा कुशवाहा राकेश राजपूत रवि दिवाकर रवि राजपूत आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ