बहुजन समाज पार्टी ने जिलाधिकारी बांदा के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा

 बहुजन समाज पार्टी ने जिलाधिकारी बांदा के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा



संवाददाता बाँदा।जनपद में पूर्व की भांति इस  भी खाद की आवश्यकतानुसार आपूर्ति न होने से खाद की भीषण समस्या पैदा हो गयी है, जिससे रबी की फसल की बुवाई समय से नहीं हो पा रही है, जिसके कारण किसान हताश व परेशान है। जनपद में बढ़ रही कमजोर वर्गों, दलित, अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं के विरूद्ध आपराधिक घटनाओं को रोकने हेतु तथा कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए सुरक्षा आदि समुचित निर्देश आवश्यक हो जाते हैं, जिसके क्रम में बहुजन समाज पार्टी, जिला यूनिट जनपद-बाँदा (उ0प्र0) द्वारा आपके संज्ञान में लाते हुए मांग करती है ।जनपद में खाद का भीषण अकाल है, खाद किसानों को नहीं मिल पा रही। किसान दिन-दिन भर लाइन में लगा रहता है, जिसे 10 बोरी की आवश्यकता है, उसे एक बोरी दी जा रही है, जिसके कारण दलहन रबी की फसल की बुवाई समय पर नहीं

हो पा रही, जिससे किसान हताश व निराश है। डीजल-पेट्रोल एवं गैस की प्रतिदिन हो रही बेतहाशा वृद्धि को कम करके महंगाई

रोकने के समुचित प्रयास किया जाये।किसानों के धान की फसल का लागत मूल्य से अधिक दोगुना समर्थन मूल्य दिलाया जाये।

जनपद में समस्त धान खरीद केन्द्रों में किसानों का धान खरीदा जाये व धान खरीद

केन्द्र भी जनपद में बढ़ाये जाएं।

जनपद में महिलाओं, बच्चियों के हत्या, बलात्कार जैसी आपराधिक जघन्य घटनाओं की वृद्धि है, जिसे रोकने के समुचित कानूनी निर्देश अति आवश्यक हैं।

टिप्पणियाँ