ब्लॉक विजयीपुर में विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव (पूर्ण कालिक) श्रीमती अनुराधा शुक्ला ने बताया कि 28 अक्टूबर को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में अशोक कुमार सिंह तृतीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में ब्लॉक विजयीपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
द्वारा किया गया।
उपरोक्त जागरूकता शिविर में श्रीमती अनुराधा शुक्ला सचिव पूर्ण कालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,फतेहपुर राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति,श्रीमती कृष्णा पासवान खागा विधायिका, उपजिलाधिकारी खागा प्रभाकर त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य त्रिवेदी, जिला पंचायत सदस्य हिमांशु त्रिपाठी, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी सुश्री प्रगति मिश्रा, ब्लाक प्रमुख हसवा विकास पासवान, समाज कल्याण अधिकारी के0 एस0मिश्र, पराविधिक स्वयंसेवक वारिद मिश्रा,आदि उपस्थित रहे।वारिद मिश्रा पराविधिक स्वयंसेवक द्वारा उपरोक्त शिविर में उपस्थित लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी साथ ही यह भी बताया गया कि यदि किसी व्यक्ति को विधिक समस्या है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में प्रार्थना पत्र के माध्यम से निस्तारित कराये।
इसी क्रम में के0एस0 मिश्र समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बालिकाओं के अधिकारों के बारे में एवं शासन द्वारा मिलने वाली योजनाओं के बारे में विधिवत जानकारी दिया गया साथ ही मुख्यमंत्री बाल कल्याण योजना के बारे में साथ ही कोविड-19 से म्रत्यु होने वाले परिवार के लिए चलाई जाने वाली योजना के बारे में, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे में मुख्यमंत्री कोचिंग के बारे में विधिवत जानकारी दी गई।
इसी क्रम में साध्वी निरंजन द्वारा उपभोक्ता मामले खाद्य एवं और रसद द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री गरीब कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए यह बताया कि यदि कोई गरीब पात्र व्यक्ति को किसी भी योजना का लाभ न मिल रहा हो तो सीधे मुख्यमंत्री शिकायत नंबर में अपनी समस्या दर्ज कराएं साथ ही यह भी बताया गया कि यदि किसी विभाग का अधिकारी किसी गरीब व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में पैसा मांगे या कार्य ना करें तो लिखित में शिकायत करें उनकी समस्या को दूर किया जाएगा।
इसी क्रम में सचिव द्वारा रेलवे स्टेशन फतेहपुर एवं बैंक ऑफ बड़ौदा पटेल नगर व हस्तशिल्प प्रदर्शनी आई0टी0आई0 रोड फतेहपुर में स्थापित Kiosk के माध्यम से लोगों को महिला हेल्पलाइन नंबर एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण का टोल फ्री नंबर कार्य स्थल पर छेड़छाड़ यौन उत्पीड़न से यौन उत्पीड़न से पीड़िता का नाम सर्वजनिक ना होने का अधिकार, पति अथवा रिश्तेदारों के खिलाफ घरेलू हिंसा से सुरक्षा का अधिकार, कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अधिकार, संपत्ति में बराबरी का अधिकार, मुफ्त कानूनी सहायता का अधिकार, संरक्षण का अधिकार आदि महिला से संबंधित अधिकारों को उपस्थित महिलाओं को भी बताया गया साथ ही लोगों को विधिक सेवाओं को बारे में जानकारी दी गई और पी.एल.बी.गण द्वारा पम्प्लेट्स वितरण किया गया।