श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में समाजसेवी अनुराग श्रीवास्तव ने कराया कन्या भोज
फतेहपुर।श्री मोटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में समाजसेवी यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा नवरात्रि पर्व की चतुर्थी तिथि को विशाल कन्याभोज व पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सर्वप्रथम डॉ अनुराग व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव द्वारा सभी कन्याओं के चरण धुलकर कपड़े से पोछकर उन्हें तिलक लगाया गया।ततपश्चात सभी कन्याओं को भोजन,
फल,हलवा,रुमाल,कॉपी पेंसिल व दक्षिणा भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर श्री मोटेश्वर महादेव विकास समिति के अध्यक्ष आचार्य विमलकान्त त्रिपाठी,श्रीमती पद्मिनी श्रीवास्तव, दीपिका,ऐश्वर्या, अनुष्का,अर्णव,आद्या व प्रमुख सहयोगी आचार्य रामनारायण
अभिनव श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव,अभिषेक सैनी,आशीष मिश्र,सुरेश शुक्ल,ऐश्वर्य, चमन सिंह,लक्ष्मण बाबा उपस्थित रहे।