नवरात्रि एवं शबे बरात त्योहारों को लेकर की गई बैठक
पुलिस अधिकारियों ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।नवरात्र दशहरा तथा शबे बरात आदि त्योहारों को लेकर पुलिस अधिकारियों ने पुलिस कर्मचारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि त्यौहारों इस बात का ध्यान रखें कोई गड़बड़ी न होने पाए यदि कोई कानून का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
गुरुवार को नगर के कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव ने पुलिस कर्मचारियों के साथ एक बैठक ली बैठक में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि नगर क्षेत्र में त्यौहार अमन चैन से मनाया जाए इस बात का ध्यान रखें उन्होंने कहा कि वर्तमान में नवरात्र त्यौहार चालू हो गया है आने वाले समय में शबे बरात तथा दशहरा के त्यौहार है इसलिए लगातार इस बात पर ध्यान रखें कि सभी त्यौहार आपसी भाईचारे से प्रेम व्यवहार से मनाए जाएं यदि कोई व्यक्ति गड़बड़ी करता पाया जाए तो निश्चित रूप से उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए इस मौके पर कस्बा इंचार्ज सुमित देव पांडे के अलावा सब इंस्पेक्टर मान सिंह सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह यादव सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।