जमीन विवाद को लेकर दोस्त को दारू पिलाकर उतारा मौत के घाट

 जमीन विवाद को लेकर दोस्त को दारू पिलाकर उतारा मौत के घाट



ललौली (फतेहपुर)।जहां एक तरफ दोस्ती की दास्तान सुनाई जाती है वही दोस्ती में गला भी काट दिया जाता है। मामला ललौली थाना क्षेत्र के कोरा कनक के बंगेरन डेरा का है संतोष निषाद और अरविंद निषाद की अच्छी खासी दोस्ती थी शनिवार के दिन शाम के समय 4 बजे के आसपास संतोष पुत्र भैयालाल ने अरविंद निषाद पुत्र रंजीत निषाद को रोज की तरह अपने घर ले गया वहीं पर शराब पीते रहे हैं पीते खाते समय बात बहस भी करते रहे बहस करते करते संतोष ने तेज धारदार चाकू से अरविंद का गला काट दिया उधर काफी देर बीत जाने तक अरविंद घर नहीं पहुंचा तो अरविंद की पत्नी माया उसे देखने के लिए संतोष के घर गई तो देखा कि खून से लतपत अरविंद घर के बाहर पड़ा मिला माया ने जोर-जोर से रोते हुए चिल्लाया तो गांव वाले इकट्ठा हो गए जिसे तत्काल एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए वहां से कानपुर के लिए रेफर कर दिया कानपुर ले जाते वक्त रास्ते में अरविंद की मौत हो गई मृतक का भाई दिनेश ने बताया कि संतोष अपने घर में शराब बनाता है और मृतक अरविंद से ज्यादा पटरी बैठती थी जिससे मृतक की पत्नी माया विरोध भी करती थी शनिवार के दिन बहाने से भाई को घर ले गया और संतोष ने चाकू से गर्दन काट दी और जिस्म में कई वार किए  मरणासन्न स्थिति में घर के बाहर फेंक दिया दिनेश ने बताया कि धनीराम व उसका पुत्र दीपक से जमीनी विवाद चल रहा है ।जिसकी कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई मृतक के परिजनों ने  संतोष के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। ललौली थाना  इंस्पेक्टर अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि अभी आरोपी फरार हैं दबिश दी जा रही है बहुत जल्द आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा आखिर ललौली थाना क्षेत्र में अज्ञात हत्या युक्त शव व चोरियां और अब गला रेत देना लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। अभी तक एक भी हत्यारे को पकड़ने में ललौली पुलिस पूरी तरह से नाकामयाब साबित हुई है।

टिप्पणियाँ