संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
मृतका के परिजनों ने लगाया ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप
फतेहपुर, 07 अक्टूबर। औंग थाना क्षेत्र के ग्राम आशापुर में संदिग्ध परिस्थितियों में 35 वर्षीय महिला की मौत हो गयी वही मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों पर दहेज में बाइक व पचास हजार रूपये न मिलने पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के अमैना गांव निवासी रामआसरे ने अपनी पुत्री ममता देवी की शादी 11 वर्ष पूर्व आशापुर निवासी रामशंकर का जगदीश मिश्रा के साथ की थी। बीती शाम संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका का भाई शिवदास ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन मोटरसाइकिल व पचास हजार रूपये के लिये उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे। 2016 में ससुरालीजनों के विरूद्ध अदालत में मुकदमा भी चल रहा है। मृतका के भाई ने बताया कि 2019 में ससुरालीजनों ने समझौता कर उसकी बहन को ले गये उसके बाद फिर वापस मायके नही भेजा और दहेज की मांग को लेकर आय दिन उसे प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी नही होने पर पति, सास जमुना देवी, जेठ अरून, जेठ रामकिशुन, जेठानी सावित्री व मीरा देवी ने मिलकर उसकी बहन को मारने पीटने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका के भाई ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करायेगा।