जब जिलाधिकारी खुद मरीज बनकर पहुंचे अस्पताल
अव्यवस्थाओं को देख भड़के जिलाधिकारी विशाखा अय्यर
जिलाधिकारी विशाख अय्यर ने मांगा सीएमओ से स्पष्टीकरण
कानपुर। स्वास्थ्य सुविधाओं की बुनियादी हकीकत चेक करने के लिए जिलाधिकारी विशाख अय्यर ई-रिक्शा से उर्सला अस्पताल पहुंचे तो अव्यवस्थाएं देकर कर नाराज हो गये।बताया जा रहा है कि उन्हें कई दिनों से हास्पिटल की शिकायतें मिल रही थी जिसको चेक करने के लिए वह वगैर तामझाम के ई-रिक्शा से आये जहां अस्पताल की पोल खुल गयी।अस्पताल में मरीज डाक्टरों के कक्ष के बाहर इंतजार कर रहे थे वही वह भी बेंच पर बैठ गये।थोड़ी देर में अस्पताल के लोगों को पता चला की जिलाधिकारी अस्पताल का निरीक्षण कर रहे हैं तो वहां हड़कम्प मच गया।आनन फानन में डाक्टर, सीएमएस,डिप्टी डायरेक्टर मौके पर भाग कर आये जहां उन्होंने अव्यवस्थाओं पर उन्हें फटकार लगाई और सीएमओ से स्पष्टीकरण नोटिस मांगा।