हिंसा में मारे गए पत्रकार को एक करोड़ मुआवजा व आश्रित को नौकरी देने की मांग
कानपुर।गत 03 अक्टूबर को लखीमपुर-खीरी में हुई हिंसा में पत्रकार रमन कश्यप की मौत पर जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश खरे प्रदेश प्रभारी डा० के०एम०त्रिपाठी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता उपाध्यक्ष अनुपम कुमार शुक्ला प्रदेश महामंत्री कुलदीप सक्सेना प्रदेश सचिव सुरेश चौरसिया, कीर्ति कुमार शुक्ला एवं मुकेश दीक्षित, प्रदेश संगठन मंत्री आशीष मिश्रा विधि सलाहकार पद्म चन्द्र गुप्ता मण्डल अध्यक्ष पी0एन0शर्मा किशन चंद मेहरोत्रा रमेश कुमार शर्मा सदस्यगण मो0 तारिक, राकेश दुबे प्रदीप नागर व जय प्रकाश तिवारी ने दु:ख व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा व आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। पत्रकारों ने कहा कि सरकार ने अगर हमारी मांगों को स्वीकार नहीं किया तो पत्रकार संगठन प्रदेशव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।