आर्थिक तंगी से तंग वृद्ध ने लगाई फांसी

 आर्थिक तंगी से तंग वृद्ध ने लगाई फांसी



फतेहपुर, 12 अक्टूबर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम तपनी में आर्थिक तंगी से परेशान होकर 60 वर्षीय वृद्ध गांव के बाहर कब्रिस्तान में पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार तपनी गांव निवासी स्व0 अब्दुल रहमान का पुत्र नफीस जिसकी 4 पुत्रियां है जिनमें दो की शादी हो चुकी है जबकि 18 वर्षीय किस्मतुन, 16 वर्षीय हसमतुन शादीलायक है। कोरोना काल के समय से नफीस का काम काज खत्म हो गया था घर पर खाने को लाले पड़ गये। दो पुत्रियों की शादी की चिंता व कमाई न होने के कारण वृद्ध मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। आखिरकार उसने वही कदम उठाया जो गरीबी व भुखमरी से तंग आ जाता है। वही नफीस ने कर दिया और गांव के बाहर कब्रिस्तान में बेरी के पेड़ में रस्सी का फंदा डाल फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

टिप्पणियाँ