आगामी10नवम्बर को मनाई जायेगी 195 वी वर्षगाठ

 आगामी10नवम्बर को मनाई जायेगी 195 वी वर्षगाठ



जिला प्रवक्ता युवा विकास समिति


फतेहपुर।एक सच्चा देशभक्त अपनी मिट्टी से बहुत प्रेम करता है वह अपने प्राणों की बलि देने में भी हिचकिचाहता नहीं है।हर एक इंसान के लिए उनकी मातृभूमि,जन्म भूमि की अहमियत होती है जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है।हम अपनी जन्मभूमि से कितना प्यार करते है इसे नही दिखा पा रहे है।30 लाख आबादी वाला जनपद पूछ रहा है कि क्या कोई मेरा बर्थडे नहीं मनाएगा तब जनपद के युवाओं ने कहा हां?और युवाओ ने इसके लिये तैयारी भी शुरु कर दिया है।झंडा गीत की रचना,रास्ट्रकवि सोहनलाल द्विवेदी,कन्हैयालाल नंदन,अशोक बाजपेई एवं स्वर्गीय रमानाथ अवस्थी के दिल से निकलने वाले साहित्य का अब तक गवाह रहने वाले फतेहपुर के इतिहास से लोग अनजान क्यों हैं?साहित्यिक,सांस्कृतिक,पौराणिक व ऐतिहासिक,पुरातात्विक विरासत को सहेजने की मंशा अभी तक कोई क्यों नहीं जाहिर कर रहा है।तब युवा विकास समिति ने जनपद का स्थापना दिवस मनाने को जिले के एतिहासिक स्थलो मे दीप जलाकर भावी युवा पीढ़ी को जनपद के गौरवमयी इतिहास से वाकिब कराने को ठानी है।समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने बताया 10 नवम्बर को अलग-अलग स्थानो मे जिले कि 195वी वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया जायेगा।

टिप्पणियाँ