9 साल के बच्चे के लिए सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य ने किया रक्तदान
फतेहपुर।डेंगू पीड़ित एक बच्चे को सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य ने रक्तदान किया जानकारी के अनुसार तेलियानी विकासखंड के गांव वलीदपुर गांव निवासी हसन पुत्र तुफैल अहमद जो जे के उमराव चिल्ड्रेन अस्पताल में भर्ती है जिसकीउम्र 09 वर्ष है और वह डेंगू रोग से पीड़ित है बच्चे की जांच के दौरान डॉक्टर ने बच्चे को ब्लड और प्लेटलेटस की कमी बताई डॉक्टर ने एक यूनिट ए पॉजिटिव फ्रेश ब्लड की जरूरत बताई मरीज के अटेंडर काफी परेशान थे क्योंकि उनके घर मे डोनर है वो गाव में थे और यहा देने वाला कोई नही था तभी इल्यास जी का काल सर्व फार ह्यूमैनिटी के पास आया और एक यूनिट फ्रेश ब्लड ए पोजिटिव की आवश्यकता बताई जैसे केस सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में केस डाला गया ग्रुप के एक्टिव मेंबर अमन द्विवेदी जो कि आवास विकास के रहने वाले है उनका काल आया कि हम तैयार है हमारा ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव है और रात 12:30 बजे आभा ब्लड बैंक पहुच कर अपना ए पॉजिटिव रक्तदान किया और बच्चे के पिता तुफैल अहमद को रक्त उपलब्ध करवाया और बच्चे के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ की । टीम की सेवा भाव देखते हुए इल्यास ने एक रक्तदान सुबह कराने का आश्वासन दिया जिससे टीम आगे भी मदद कर सके । टीम से गुरमीत सिंह, सागर, आभा ब्लड बैंक से जितेंद्र यादव , राकेश यादव व मरीज के अटेंडर तुफैल अहमद , इल्यास उपस्थित रहे।