सांसद खेल स्पर्धा में जनपद के खिलाड़ियों ने दिखाया दम
साध्वी निरंजन ज्योति ने एक लाख रुपए की दी प्रोत्साहन राशि
फुटबाल में विद्या मंदिर की छात्राओं ने मारी बाजी, क्रिकेट में स्टेडियम बना विजेता
फतेहपुर। जनपद के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने हेतु गांव गांव से खिलाड़ियों को चुनकर ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता फिर तहसील स्तर की प्रतियोगिता के उपरांत आज सांसद खेल स्पर्धा कार्यक्रम का जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वालीबाल, क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो एवं दौड़ की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयोजन में विजेता प्रतिभागियों को केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति में एक लाख नगद राशि देकर उत्साहवर्धन किया। साथ ही ट्रॉफी एवं टी-शर्ट का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन शांति नगर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा मधुराज विश्वकर्मा, विभाग कारवाह ज्ञानेंद्र रहे। आपको बताते चलें कि क्रिकेट एवं फुटबॉल बालिका वर्ग में फतेहपुर से सरस्वती विद्या मंदिर विजेता रहे। वही क्रिकेट प्रतियोगिता में स्टेडियम विजेता तथा बिंदकी उपविजेता रही। खागा बिंदकी एवं सदर तहसील ओ से आए प्रतिभागियों ने खूब जमकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल, जिला उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह, जिला महामंत्री युवा मोर्चा प्रसून तिवारी, जिला उपाध्यक्ष कोमल सिंह, गौरव अग्रहरी, यूथ आइकन स्मिता सिंह, डा अनुराग श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, जिला युवा खेल कल्याण अधिकारी मनोज, जिला मंत्री उदय प्रताप सिंह, किशन शुक्ला, शिवम ओमर, सत्यम अग्रवाल, सुजीत टंडन आदि तमाम लोग मौजूद रहे।