जिलाधिकारी ने ससुर खदेरी नदी शकूलपुर फरशी और करमोन पहुंच कर किया स्थलीय निरीक्षण
फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने ससुर खदेरी नदी शकूलपुर फरशी और करमोन पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि समतलीकरण के बाद प्लानिंग की जाएगी। नदी के पुनर्जीवित होने से फतेहपुर, कौशाम्बी व प्रयागराज के किसानों व जन समुदाय कृषि, पशुपालन, अन्य व्यवसायिक फसलों को उगाने आदि को फायदा होगा।
स्थलीय निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, परियोजना अधिकारी डी आर डी ए , जिला विकास अधिकारी, बी डी ओ, भिटौरा, हथगाम, ऐरायां , राजेन्द्र प्रसाद साहू अध्यक्ष नेहरू युवा संगठन टीसी आदि रहे।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगांव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सब कुछ ठीक-ठाक पाया। उन्होंने वैक्सीनेशन के संबंध में पूरे क्षेत्र की जानकारी ली और अधिक से अधिक टीकाकरण हो इस संबंध में टीम को निर्देशित किया। साथ ही विकास खण्ड अधिकारी को निर्देशित किया कि इस कार्य में अपनी टीम को सक्रिय कर टीकाकरण गांव गांव तक शत प्रतिशत कराया जाए । निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मौजूद मरीजों से कोरोना का टीका लगवाने के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रसव कक्ष, ओपीडी, वार्ड और परिसर का भी निरीक्षण कर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामो में टीकाकरण की गति धीमी है वहाँ शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अमित चौरसिया और खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण सिंह को निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि ब्लॉक में टीकाकरण का काम अच्छा हो रहा है। लेकिन अभी ग्रामीण क्षेत्रों में कम लोगों को टीका लगा है जिसमें टीम को गतिशील करते हुए शीघ्र लक्ष्य की प्राप्ति की जाए। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अमित चौरसिया, डॉक्टर अनुपम सिंह, डॉक्टर रमेश चंद्रा, डॉक्टर वीरेंद्र राव, डॉक्टर मोहम्मद हसन, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश चंद, धर्मेंद्र पटेल, चीफ फार्मासिस्ट सूर्यभान, कैलाश मौर्य, वीरेंद्र सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।