ड़ेढ वर्ष पूर्व मारपीट में घायल युवक ने तोड़ा दम
फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जिगनी में डेढ़ वर्ष पूर्व नाल के विवाद को लेकर 41 वर्षीय युवक को पड़ोसियों ने लाठी, डण्डा व धारदार हथियार से घायल कर दिया था जिसकी सोमवार की सुबह घर में ही इलाज के दौरान मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार जिगनी गांव निवासी स्व0 नूर मोहम्मा का पुत्र सलाउद्दीन खाॅ को पड़ोसी रहमत अली का पुत्र फुर्रकान उर्फ काले उसकी पत्नी रिजवाना व नगीना ने 21 जुलाई 2020 में नाली के विवाद को लेकर लाठी, डण्डा व कुल्हाड़ी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया था। परिजन उ
से कानपुर के रिजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक साल तक सलाउद्दीन कोमा में रहा उसके बाद हालत ठीक होने पर परिजन बीच बीच में इलाज कराने के लिये कानपुर के लिये ले जाते थे आज सुबह अचानक इलाज के दौरान सलाउद्दीन की मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का मामू मेराज खाॅ ने घटना के बाबत बताया कि नाली के विवाद को लेकर डेढ़ साल पूर्व फुर्रकान उर्फ काले, नगीना व रिजवाना ने नाली के विवाद को लेकर कुल्हाड़ी, लाठी डण्डो से बुरी तरह पीट दिया था। उसने बताया कि घटना के एक माह बाद पुलिस ने फुर्रकान को गिरफ्तार कर लिया था और जेल भेज दिया तब से अभी तक फुर्रकान जेल में है वहीं नगीना को पुलिस ने मुचलके पर छोड़ दिया था जबकि फुर्रकान की पत्नी अभी तक फरार है जिसे पुलिस पकड़ नही सकी। मृतक के मामू ने बताया कि जब भी पुलिस से रिजवाना की गिरफ्तार की बात करते है तो यही बात करकर टाल देते है कि कोशिश की जा रही है, लेकिन अभी तक पुलिस आरोपी रिजवाना को पकड़ने में नाकाम है।