बांदा वासियों के लिए खुशखबरी, नगरपालिका शहर में देगा फ्री वाई फाई की सुविधा
संवाददाता बाँदा :- यूपी के बांदा में नगरपालिका प्रशासन यहां रह रहे लोगो को एक खुशखबरी देने जा रहा है। बड़े महानगरों की तर्ज पर फ्री वाई फाई की सुविधा देने की तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है। तिरंगा लाइट की रोशनी से जगमगाता बांदा शहर अब वाई फाई से लैस होने जा रहा है। फिलहाल नगरपालिका प्रशासन बस स्टैंड और महेश्वरी देवी चौक जो शहर का सबसे व्यस्त इलाका है, शुरूकर 24 घंटे वाई फाई देने की तैयारी की जा रही है। वाई फाई से एक साथ 300 यूज़र्स इंटरनेट चला सकते हैं। इसकी क्षमता 300 मीटर के आसपास रहेगी। यात्री समेत आसपास रहने वाले लोग इसका फ्री आनंद उठा सकेंगे।
शहरवासी के साथ रोजाना सफर करने वाले यात्री भी एक दम खुश नजर आ रहे हैं, एक यात्रा ने तो टिक टॉक चलाने की खुशी जाहिर की है। जिन जगहों में वाई फाई लगने जा रहा है, दुकानदारों का कहना है कि सुविधा बढ़िया है, अब तो डिजिटल के साथ ऑनलाइन का ही जमाना है, कभी नेटवर्क कम होने के कारण दिक्कत आती थी, अब वो दिक्कत नही रहेगी।
नगरपालिका के प्रशासक सुधीर कुमार आईएएस ने बताया कि अमृत योजना के अंतर्गत पूरे देश को विकसित करने की तैयारी की जा रही है, उसी क्रम में बांदा नगरपालिका का भी चयन हुआ, बड़े महानगरों की तर्ज पर फ्री वाई फाई सुविधा देने की तैयारी की जा रही है। अभी इसकी बस स्टैंड और महेश्वरी देवी चौक से शुरुवात की जा रही है। 300 यूज़र्स एक साथ 24 घण्टे इसका उपयोग कर सकेंगे। इसकी शुरुवात बहुत जल्द की जाएगी।