तीन दिन से लापता युवक का शव नलकूप के अन्दर फांसी पर लटका मिला
मृतक के भाईयों ने पॉच लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मवईया मजरे कोरसम में तीन दिन से लापता 23 वर्षीय युवक का शव गांव में ही स्थिति नलकूप के अन्दर फांसी पर लटका बरामद हुआ वहीं मृतक के भाई ने नलकूप मालिक समेत पॉच लोगों पर हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार मवईया मजरे कोरसम गांव निवासी स्व0 बच्छराज का पुत्र छोटू जो तीन दिन पूर्व लापता हो गया था परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नही लगा तभी बीती शाम गांव निवासी हरी किशन अवस्थी के नलकूप में फांसी पर लटका छोटू का शव मिला। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक का भाई राजेश व मुन्ना ने बताया कि वह बिजली विभाग बकेवर में काम करता था और तीन दिन पूर्व लापता हो गया था जिसकी रिश्तेदारों के यहां जानकारी ली गयी लेकिन कोई सुराग नहीं लगा और बीती शाम हरीकिशन अवस्थी के नलकूप में उसके भाई का शव फांसी पर लटकता मिला। मृतक के भाईयों ने हरीकिशन अवस्थी व उसके पिता रामआसरे अवस्थी, नयन सिंह यादव, करन सिंह यादव, हाकिम सिंह यादव व छोट्टन यादव पर हत्या कर शव फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुये बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया है। 2019 में इन्ही लोगों द्वारा उसकी भाई की हत्या की गई थी जिस पर ये लोग जेल गये थे। रंजिश को लेकर हत्या की है। हलांकि मृतक के परिजनों ने थाने में कोई तहरीर नही दी है।