रेल यात्रा में छूट ना मिली तो होगा धरना प्रदर्शन
कानपुर।अखिल भारत हिंदू महासभा के कानपुर मंडल प्रभारी गिरीश कुमार खरे ने प्रधानमंत्री व केंद्रीय रेल मंत्री भारत सरकार से मांग की है कि रेल यात्रा में किसी भी श्रेणी में यात्रा करने वाले सीनियर सिटीजन, दिव्यांगों को जिसे वर्तमान केंद्र की भाजपा सरकार ने इन लोगों को मिलने वाली छूट को बंद कर दिया है जिससे सीनियर सिटीजन व दिव्यांगो को यात्रा करने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व केन्द्रीय रेल मंत्री से इनकी समस्या पर विचार कर इन लोगों को रेल यात्रा में पूर्व की भांति छूट दिए जाने की शीघ्र घोषणा करें मंडल प्रभारी ने कहा कि यदि शीघ्र इस पर निर्णय न लिया गया तो केंद्र सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होंगे । दीपेंद्र सिंह, आशीष मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार अपने निर्णय को तत्काल वापस लें।