सड़क हादसे में महिला बैंक मैनेजर व पति घायल
फतेहपुर। रायबरेली जनपद के डलमऊ पुल के समीप चार पहिया वाहन की चपेट में आ जाने से को-ऑपरेटिव बैंक मैनेजर व पति घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज कस्बा निवासी रामशंकर का 28 वर्षीय पुत्र विमल जिसकी पत्नी नीतू 25 वर्ष रायबरेली जनपद में को-ऑपरेटिव बैंक में मैनेजर पद पर तैनात है। बताते है कि विमल अपनी पत्नी को बाइक में बैठाकर बैंक छोड़ने जा रहा था जैसे ही यह डलमऊ पुल पार कर आगे पहुंचे तभी सामने आ रहे चार पहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे दम्पति घायल हो गये। वहीं फतेहपुर जनपद करीब होने के कारण परिजन घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया।