बीमारी से पीड़ित फालवर की मौत

 बीमारी से पीड़ित फालवर की मौत



फतेहपुर। खागा कोतवाली फायर स्टेशन में तैनात फालवर की बीमारी के चलते मौत हो गयी पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है। जानकारी के अनुसार बांदा जनपद के भरवासुमेरपुर निवासी कामता प्रसाद शर्मा का 53 वर्षीय अखिलेश कुमार शर्मा जो खागा कस्बा स्थित फायर स्टेशन में फालवर के पद पर तैनात था और कैंसर की बीमारी से पीड़ित था जिसका इलाज मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पताल में चल रहा था। इलाज बाद वह वापस आ गया और बीती शाम तबियत बिगड़ जाने पर परिजन उसे परिजन उसे मध्य प्रदेश जा रहे थे तभी मध्य प्रदेश के मोरैनाभिन्न के समीप अखिलेश कुमार ने दम तोड़ दिया जिस पर परिजन शव लेकर वापस खागा फायर स्टेशन आ और पुलिस को सूचना दे दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

टिप्पणियाँ