थाना पुलिस व आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध कच्ची शराब

 थाना पुलिस व आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध कच्ची शराब



जहानाबाद(फतेहपुर)। थाना पुलिस व आबकारी विभाग ने पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन में थाना क्षेत्र के ग्राम कंजरन डेरा नोनारा में अवैध कच्ची शराब की रोकथाम हेतु छापा मारा जिसमें थाना पुलिस के उपनिरीक्षक अमित कुमार व कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार राय मय हमराही के साथ और आबकारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार माथुर ने मिलकर अवैध कच्ची शराब को बनाना एवं बिक्री करना के संबंध में मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी इस कारण दोनों विभाग ने मिलकर छापेमारी किया जिसमें 3 लोगों अनुज पुत्र रतनलाल उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम लडुआ पुर थाना डेरापुर कानपुर नगर , वीरेंद्र पुत्र पच्ची लाल उम्र ३२वर्ष,  सर्वेन्द्र  पुत्र गट्टू निवासी ग्राम कंजरन डेरा नोनारा थाना जहानाबाद फतेहपुरको  कच्ची शराब ले जाते हुए पकड़ा जो बिक्री करने हेतु लिए जा रहे थे तभी थाना पुलिस व आबकारी विभाग ने मिल कर छापा मारा जो मौके पर ही गिरफ्तार कर लिए गए तलाशी लेने पर तीनो के कब्जे से 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुआ थाने लाकर तीनों लोगों के विरुद्ध धारा ६० ex  के तहत मुकदमा पंजीकृत किया ।

टिप्पणियाँ