सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की संपन्न हुई बैठक
रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ बाँदा
बाँदा संवाददाता।जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद चित्रकूट-बांदा आरकेसिंह पटेल की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम गत बैठक में दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन सम्बन्धी समीक्षा की गयी जिसमें एक्सियन जल निगम गौरव चैधरी से जानकारी प्राप्त किया कि जल निगम द्वारा डाली गयी पाइप पेयजल लाइनों के लिए खोदी गयी सडकों का भी अभी तक पुर्ननिर्माण नही कराया गया। समिति के सदस्यों द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए कि तोडी गयी सडकों को पुनः निर्माण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। अधिशाषी अभियन्ता केन नहर प्रखण्ड बांदा से जानकारी प्राप्त की कि केन नदी में बनाये जाने वाले जल संग्रह बैराज की डीपीआर की स्वीकृत अभी तक क्यों नही दिया गया। शीघ्र डीपीआर बनाकार जनप्रतिनिधियों को एक-एक काॅपी दी जाए। इसी प्रकार केन कैनाल के माइनरों पर रिटेलिंग वाॅल का निर्माण कार्य भली-भाॅति नही किया गया जिसमें नाराजगी व्यक्त की गयी।
अधिशाषी अभियंता लघु सिंचाई बांदा से जानकारी प्राप्त की कि तालाबों में मानव एवं पशु घाटों में कम से कम 100 मीटर रिटेलिंग वाॅल का निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिये गये थे जो कि 04 माह व्यतीय होने के बाद भी नही कराया गया। इसी प्रकार अधिशाषी अभियंता विद्युत मण्डल बांदा को सांसद एवं अध्यक्ष द्वारा अपेक्षा की गयी थी कि निजी नलकूपों के किसानों के सापेक्ष जिन किसानों को सामाग्री दिया जाना है उसकी सूची उपलब्ध करायी जाए जो कि उक्त अधिशाषी अभियंता विद्युत बांदा द्वारा सूची जनप्रतिनिधियों को नही दी गयी। जनप्रतिनिधियों ने वेहद रोष प्रकट किया कि दिये गये दिशा निर्देशों के अवहेलना की जाती है। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक दिशा की मीटिंग के प्रकरणों का निस्तारण न किया जाए तब तक अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिये और यह निर्देशित किया गया कि बिना मीटर लगाये मनमाने बिल न भेजे जायें तथा ग्राम पंचायत तिन्दवारा में लाइनमैन आॅसिफ को हटाये जाने के गत बैठक में निर्देश दिये गये थे जो कि एक्सियन विद्युत द्वारा भ्रामक सूचना मीटिंग में जनप्रतिनिधियों को दी गयी कि हटा दिया गया है। जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि अभी नही हटाया गया। इस बात पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने एक्सियन विद्युत को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान करने के निर्देश दिये।सांसद आरके सिंह पटेल के द्वारा अधिशाषी अभियंता नलकूप खण्ड बांदा से जानकारी प्राप्त की गयी कि जनपद में कितने नलकूप हैं जो अवगत कराया गया कि 648 नलकूप हैं जिसमें से 622 संचालित हैं, 26 नलकूप बन्द हैं और 5 नलकूपों का अभी तक ऊर्जीकरण नही हो पाया है जिसमें श्री पटेल के द्वारा निर्देशित किया गया कि 15 दिनों के अन्दर खराब नलकूपों को ठीक कराकर चालू कराया जाए जिससे किसानों को पलेवा आदि करने में कठिनाई का सामना न करना पडे क्योंकि हमारे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसानों की आय को दोगुना करने में लगातार प्रयासरत हैं। अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका को निर्देशित किया गया कि स्ट्रीट लाइटें सामान्य रूप से चालू करवायी जायें। इसी प्रकार अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण खण्ड प्रथम की समीक्षा की गयी जिसमें अवगत कराया गया कि चैड़ीकरण का कार्य चालू है शीघ्र कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। जनप्रतिनिधियों द्वारा यह अपेक्षा की गयी कि जो जनपद में सड़क मरम्त के कार्य चल रहे हैं। उनकी सूची समिति के सदस्यों को उपलब्ध करवायी जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत सभी विकास खण्डों, तहसीलों में फसल बीमा सम्बन्धी पोस्टर एवं बैनर लगवाये गये हैं तथा रबी की फसल का बीमा कैम्प लगवाकर कराया जाए और इसका प्रचार-प्रसार भी करवाया जाए। खेत-तालाब योजना के अन्तर्गत किये गये कार्यों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जाए। मा0 सांसद श्री पटेल ने कहा कि 2017 से अभी तक कितने आवास बने हैैं इसकी सूची भी उपलब्ध करायी जाये।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने समिति के सदस्यों को आस्वस्त किया कि बैठक में दिये गये दिशा निर्देशों को पूर्णतया अनुपालन कराया जायेगा।
बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत सुनील पटेल, विधायक सदर प्रकाश द्विवेदी, विधायक नरैनी के जनप्रतिनिधि, जनपद के ब्लाक प्रमुख सदाशिव भारती, वीकेसिंह, नामित सदस्य संतोष गुप्ता, धमेन्द्र त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, स्वदेश गौरव शिवहरे, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, परियोजना निदेशक हुबलाल, डिप्टी कलेक्टर सौरभ यादव, डिप्टी कलेक्टर रावेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह, एलडीएम, जिला एवं अर्थ संख्याधिकारी संजीव बघेल सहित समिति के सदस्य एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।