समाजवादी पार्टी द्वारा विशाल दिवाली मिलन समारोह कार्यक्रम में बुंदेलखंडी देवारी नृत्य की रही धूम
फतेहपुर।असोथर विकासखंड क्षेत्र के बंगेरन डेरा मजरे कोर्राकनक में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित विशाल दिवाली मिलन समारोह एवम् बुंदेलखंडी देवारी नृत्य कार्यक्रम आयोजित हुआ मुख्य अतिथि विशंभर प्रसाद निषाद सांसद राज्यसभा सामाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन यादव जिला महासचिव डी जी कुशवाहा रहे कार्यक्रम के संबोधन में सांसद ने कहा कि बी जे पी सरकार ने किसानों और मजदूरों व्यापारियों की कमर तोड़ दी है महगायी से जनता परेशान है विपिन यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार बनने पर बिजली मुफ्त हो जायेगी एवम अन्ना पशुओं से छुटकारा मिलेगा इस मौके पर राजेंद्र निषाद, अशोक सिंह, अमित मौर्य, अखिलेश सविता प्रदीप सोनकर किरण निषाद सुखराज निषाद रामबाबू निषाद जियालाल निषाद मुकेश निषाद पप्पू निषाद मोहन निषाद प्रकाश सिंह सुधीर यादव दीपक यादव गोलू भोजवाल श्रीकांत भोजवाल रामबहाडुर निषाद शिवप्रसाद निषाद धीरेंद्र निषाद मिश्रीलाल निषाद वैभव सिंह हरेंद्र निषाद फुकरुद्दीन अली राजेश यादव सोनू लोधी अर्जुन निषाद शिमला सरोज ब्रजेश निषाद पंकज निषाद अंकुल यादव रामराज निषाद राजेश निषाद आदि हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।