राजकीय समुदायिक फल स्वरुप संरक्षण केंद्र फतेहपुर द्वारा महात्मा गांधी ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय ग्राम स्वरोजगार योजना खाद्य प्रसस्करण प्रशिक्षण का आयोजन
फतेहपुर ।आज दिनांक 18.11.2021 को राजकीय समुदायिक फल स्वरुप संरक्षण केंद्र फतेहपुर द्वारा महात्मा गांधी ग्राम स्वरोजगार योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय ग्राम स्वरोजगार योजना खाद्य प्रसस्करण प्रशिक्षण का आयोजन ग्राम रानीपुर बहेरा न्याय पंचायत सिलमी में प्रारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण 18.11. 2021 से 20.11.2021 तक किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री पुत्तन सिंह ग्राम प्रधान द्वारा फीता काटकर तथा पेन, पैड, बुक का वितरण करवाया गया। इस प्रशिक्षण में भी प्रमोद कुमार सिंह उद्यमी द्वारा लाभार्थियों को मुख्यतः व आंवले का अचार बताया गया। देवेंद्र सिंह प्रबंधक दिया फूड प्रोडक्ट फतेहपुर द्वारा लाभार्थियों को जेम, जेली, अचार के बारे में बताया गया तथा प्रयोगात्मक कार्य भी करके किया गया। प्रभारी फल संरक्षण अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण के बारे में बताया गया कि प्रशिक्षर्थियों को उद्यम लगाने वालों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक लाख रुपये तक अनुदान दिया जाएगा। और लाभार्थियों को यह भी बताया गया कि पीएमएफई योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को दस हज़ार रू0 का अनुभाग विभाग द्वारा दिया जाता है। इस कार्यक्रम में भी अनुशख्न सिंह उद्यमी तथा शकुंतला परिहार भी उपस्थित रही।