लोडर की टक्कर से युवक की मौत
फतेहपुर, 02 नवम्बर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिंधाव घर के पास सोमवार की शाम तेज रफ्तार लोडर की चपेट में आ जाने से 26 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना के सिंधाव गांव निवासी विजय का पुत्र फूलकुमार घर के बाहर रोड किनारे खड़ा था इसी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही लोडर ने टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।